राहुल द्रविड़ एक ऐसे क्रिकेटर के रूप में जाने जाते हैं जिसने क्रिकेट को सच में भद्र पुरुषों का खेल बनाया. बचपन से ही विकेट पर टिके रहना द्रविड़ की खासियत थी. वो जल्दबाजी में गलत शॉट खेलकर शायद ही आउट होते थे. राहुल द्रविड़ का जन्म 11 जनवरी 1973 को इंदौर में हुआ था. द्रविड़ का पूरा नाम राहुल शरद द्रविड़ है. जब भारतीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली जैसे धुरंधर बल्लेबाज थे उसी दौर में राहुल द्रविड़ मजबूत तकनीक से भारतीय टीम में बने हुए थे.