राहुल द्रविड़ को क्यों कहा जाता है- द वाल

राहुल द्रविड़ एक ऐसे क्रिकेटर के रूप में जाने जाते हैं जिसने क्रिकेट को सच में भद्र पुरुषों का खेल बनाया. बचपन से ही विकेट पर टिके रहना द्रविड़ की खासियत थी. वो जल्दबाजी में गलत शॉट खेलकर शायद ही आउट होते थे. राहुल द्रविड़ का जन्म 11 जनवरी 1973 को इंदौर में हुआ था. द्रविड़ का पूरा नाम राहुल शरद द्रविड़ है. जब भारतीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली जैसे धुरंधर बल्लेबाज थे उसी दौर में राहुल द्रविड़ मजबूत तकनीक से भारतीय टीम में बने हुए थे.

क्रिकेट का इतिहास

क्रिकेट एक लोकप्रिय खेल है. विद्वानों का मत है कि 16 सदी के अंत में क्रिकेट की शुरुआत इंग्लैंड में हुई. कुछ विद्वानों का मानना है कि क्रिकेट की शुरुआत इंग्लैंड में न होकर फ़्रांस में  हुआ था. बच्चों के बीच क्रिकेट  18 वीं सदी से ही खेला जाता रहा है. 18 वीं सदी के अंत में क्रिकेट को इंग्लैंड का राष्ट्रीय खेल बनाया गया जबकि 19वीं एवं बीसवीं सदी में यह दुनिया भर में लोकप्रिय हुआ. फुटबॉल के बाद क्रिकेट दुनिया का सबसे लोकप्रिय खेल है. 100 से अधिक देशों में क्रिकेट खेला जाता है.

क्रिकेट विश्व कप-2011, 28 साल बाद भारत बना था विजेता

क्रिकेट की दुनिया में विश्व कप का रोमांच किसी भी दूसरे टूर्नामेंट से अधिक होता है. विश्व कप क्रिकेट का इतिहास 1975 से शुरू होता है. क्रिकेट ज्यादातर उन देशों में खेला जाता है जो इंग्लैंड के उपनिवेश रह चुके हैं. भारत ने पहले विश्वकप से ही अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है. शुरुआती दो विश्व कप वेस्टइंडीज ने जीता तो तीसरा विश्वकप 1983 में भारत ने जीता. हर चार साल में होने वाला विश्व कप जब भारत ने जीता तो इतनी बड़ी आबादी वाले देश को जश्न मनाने का मौका मिला. क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ी. भारत के कोने-कोने में क्रिकेट खेला जाने लगा.