बरसात के मौसम में त्वचा की विशेष देखभाल कैसे करें ?
बरसात के मौसम में हमारी त्वचा काफी बेजान हो जाती है ,गर्मी और उमस से बेहाल और बुझी - बुझी सी दिखती है किसी भी मेकअप का असर नहीं दीखता अगर आप भी इस समय इसी स्थिति से गुजर रहे हैं तो कुछ आसान से नियम का पालन करके इस परेशानियों से बच सकते हैं | बरसात के मौसम में, हमारी त्वचा की देखभाल की दिनचर्या को बढ़ी हुई नमी और उतार-चढ़ाव वाले तापमान के अनुकूल होना चाहिए। इस लेख में प्रभावी त्वचा देखभाल हेतु दिनचर्या के लिए कुछ सुझाव दिए गए हैं: