आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में दुर्घटना होने की संभावनाएं बढ़ गई हैं ।हमारी जरा सी भी असावधानी मानो हादसा को न्योता देती है,और कभी कभी हम दूसरों की गलती से शिकार हो जाते हैं।ऐसे मे कुछ बातों का ध्यान रखकर हम परेशानी से बच सकते हैं यदि चोट ज्यादा ना लगी हो तो तत्काल कुछ बातों का ख्याल रखते हुए कुछ आवश्यक कदम उठाए जैसे की दुर्घटना की सूचना पुलिस और इंश्योरेंस कंपनी को दें।ये मूल बात निम्न है___
* अपने वाहन को तुरंत रोक दें ।
* 100 नंबर या 112 इमर्जेसी हेल्प लाइन पर कॉल करे और दुर्घटना के बारे में जानकारी दे।
*कार की हजर्ड लाइट को ऑन कर दे।
*हादसे में संलिप्त चालक नाम,पता, फोन नंबर और गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर अवश्य ले।
* यदि मेडिकल हेल्प या फर्स्ट एड की आवश्कता न हो तो मौके से न जाए।
*यदि संभव हो तो मौके का फोटो ले और वीडियो बना ले।
*अपनी इंश्योरेंस कंपनी को भी फोन कर हादसे की सूचना दें।
अब इन बिंदु के बारे में विस्तार से बात करते हैं
(1) गाड़ी को रोक दे__दुर्घटना होने के बाद कार्य को रोक दें ऐसा नहीं करने पर कई बार देखने में आता है कि गलती ना होने के बावजूद एक्सीडेंट के बाद कुछ लोग मौके से चले जाते हैं और गलती ना होते हुए भी मामले में हम फंस जाते हैं।इसलिए गाड़ी को रोक दे ।
(२) 100 या 112 नंबर कॉल करे___हादसे के बाद इसकी सूचना 100 नंबर क्या 112 नंबर पर दें, किसी के घायल होने या आपात स्थिति के मदद की मांग भी हम यहीं पर कर सकते हैं और ऐसा करने पर हमारी एफआईआर भी दर्ज हो जाती है, और पुलिस को इसकी सूचना प्राप्त हो जाती है।
(3) हैजड लाइट ऑन कर दे____ दुर्घटना होते ही गाड़ी का हैजड लाइट ऑन कर दे जिससे की दूसरी गाड़ी जो की सड़क पर आवागमन कर रही है उनको पता चल सके आपकी गाड़ी एक जगह पर खड़ी है।
(4)जानकारी ले__ आपकी गाड़ी की टक्कर जिस गाड़ी से हुई है ,उसका रजिस्ट्रेशन नंबर नोट कर लें,इसके अलावा हादसे में संलिप्त चालक का नाम ,पता ,फोन नंबर भी लिख ले।इससे सामने वाले को भागने या करवाई में उपस्थित न होने पर उनसे संपर्क किया जा सकता है और ली गई जानकारी पुलिस के साथ भी साझा करे।
(5) वीडियो व फोटो ले___ घटनास्थल का वीडियो बना ले और फोटो भी खींच ले जिन गाड़ियों के टक्कर हुई है उसकी भी फोटो ले खासकर नंबर प्लेट की। हादसे में संलिप्त लोगों का फोटो भी खींच ले फोटो इस प्रकार ले कि जिससे हादसे का पिक्चराइज करना आसान हो जाए ! फोटो और वीडियो कि मदद से पुलिस को या जांचकर्ता या इंश्योरेंस कंपनी को आप हादसे के बाद सही स्थिति से अवगत करा सकेंगे।
(6) इंश्योरेंस कंपनी को घटना के बारे में सूचना दें____घटना के बाद जैसे ही आप को मौका मिले इंश्योरेंस कंपनी को इसकी सूचना फोन द्वारा दें और सभी जानकारी उसके साथ साझा करें इसके साथ ही साथ जो भी आवश्यक कागजात हो दुर्घटना से संबंधित वह आप इंश्योरेंस कंपनी को दें।
इस तरह सावधानी रखते रखकर बिना घबराए हुए हम कुछ मूलभूत बातों को ध्यान में रखकर दुर्घटना के बाद होने वाली समस्याओं से बच सकते हैं।