कुछ बेस्ट लो-मेंटेनेंस इंडोर प्लांट्स ,आपके घर को शुद्ध और सजाने के लिए:
आजकल घर की सजावट के साथ साथ वातावरण को शुद्ध और ताजगी भरा बनाये रखने के लिए इंडोर प्लांट्स का उपयोग किया जा रहा है जो न केवल आपके घर को सुकून और ताजगी भरा माहौल देते बल्कि इनडोर प्लांट्स आपके मूड को भी बेहतर करते हैं और हवा को तरोताजा रखते हैं। हरे पौधे या फूलदान का उपयोग न केवल आपके निवास स्थान को रंग और जीवंतता प्रदान करते हैं बल्कि नकारात्मक को दूर करने में भी मदद करते हैं।ऐसी मान्यता है कि कुछ विशिष्ट इनडोर पौधों का उपयोग तनाव कम करने, चिंता कम करने और सकारात्मकता के लिए किया जाता है।इसके साथ ही आजकल के जानलेवा प्रदुषण से हमारा बचाव भी इंडोर प्लांट्स द्वारा होता है | इन विशिष्ट इनडोर पौधों में से अधिकांश को न तो बहुत अधिक देखभाल और न ही ज्यादा पानी की आवश्यकता होती है। इंडोर प्लांट, अपने नाम से ही यह दर्शाता है की आप इसे अपने , घर के अंदर, बालकनी या खिड़की के किनारों के लिए भी उपयोग कर सकते हैं । आप चाहे तो इसे आसानी से अपने घर में छोटे छोटे गमलों में सजा कर रख सकते हैं | कुछ विशेष प्रकार के इनडोर पौधों के विषय में आप यहाँ से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ,जिन्हें कम रखरखाव की आवश्यकता होती है। इन पौधों में कम धूप, पानी और देखभाल से भी ऑक्सीजन बढ़ाने की क्षमता बहुत अद्धभुत होती है।
- सांप का पौधा (स्नेक प्लांट) - इनडोर पौधों के समूह में इस पौधों का नाम सर्वप्रथम आता है | कहा जाता है की यह पौधा प्रदुषण के कणों को भी साफ करता है साथ ही यह एक कम रखरखाव वाला पौधा है।जिसमें पानी की भी बहुत कम आवश्यकता होती है | यह किसी भी प्रकार के प्रकाश को स्वीकार कर सकता है।ऐसा माना जाता है कि यह पौधा कम प्रकाश के स्तर की तुलना में उच्च प्रकाश स्तर वाले क्षेत्रों में भी प्रभावी ढंग से बढ़ता है।साथ ही इसकी कुछ और भी खाशियत है कि यह पौधा बेंज़ीन, फॉर्मेल्डिहाइड और जाइलिन जैसे प्रदूषकों को घर के वातावरण से खत्म करता है और हवा को शुद्ध व सुरक्षित रखता है।
- मुसब्बर वेरा (एलोवेरा)-यह पौधा गुणों की खान माना गया है ,एलोवेरा के कई चिकित्सीय लाभ हैं | आप इसका उपयोग कई तरह से कर सकते हैं , चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के साथ ही कई अन्य प्रकार के भी सौंदर्य से जुडी समस्याओं से भी यह छुटकारा दिलाने का काम करता है |एलोवेरा का उपयोग किचन के साथ ही ब्यूटी केयर में भी किया जाता है। आम धारणा के विपरीत, देखभाल करने के लिए सबसे आसान पौधों में से एक है। इसे अत्यधिक पानी देने की आवश्यकता नहीं है। जबकि लोग इसमें पानी भर देते हैं, जिसके परिणामस्वरूप अक्सर यह सड़ जाता है। एलोवेरा की पत्ती का मांसल आंतरिक भाग पौधे के लिए पानी रखता है। नतीजतन, इसे बढ़ने के लिए बहुत कम पानी की आवश्यकता होती है।
- भाग्यशाली बांस(बैम्बू पाम )- इस पौधों की खासियत यह है कि आप इसकी खेती मिट्टी या पानी दोनों में कर सकते हैं । यह सीधे सूर्य के प्रकाश को नापसंद करता है, जिससे यह एक आदर्श इनडोर प्लांट बन जाता है। यह केवल पानी में धीरे-धीरे बढ़ता है, फिर भी यह मिट्टी में उगाया जा सकता है। अगर यह पानी में है, तो इसके लिए सबसे अच्छा है किन्तु अगर यह मिट्टी पर है, तो आपको इसे बार-बार पानी देने की जरुरत होगी ।वायु शुद्धिकरण के लिए बैम्बू पाम का नाम सबसे ऊपर इसलिए आता है क्योंकि यह पौधा घर के अंदर उत्पन्न होने वाले एयर पॉल्युटेंट को पूर्ण रूप से नष्ट कर देता है | हानि पहुँचाने वाली गैस को सोखकर यह घर के वातावरण को शुद्ध हवा प्रदान करता है।साथ ही यह पौधा हवा में स्वस्थ व सुरक्षित नमी को भी बनाए रखता है जो सर्दियों के दिनों में बहुत जरूरी है।
- स्पाइडर प्लांट - खुबसूरत पत्तियों के कारण इस पौधों का नाम स्पाइडर प्लांट पड़ा है | वैसे तो इसका ख्याल रखना बहुत ही आसान है यह रौशनी में पनपता है परन्तु खयाल रखें कि इस पौधे पर सीधी धूप न पड़ने पाए।यह पौधा वातावरण को स्वच्छ रखने में मदद करता है और यह घर में बहती हवा से ओजोन सोखने में सक्षम है और यह जिस हवा में हम सांस लेते हैं उसकी गुणवत्ता को बढ़ाने में भी मदद करता है। घर में स्पाइडर प्लांट लगाने से घर में तनाव का हॉर्मोन कम होता है | व्यक्ति तनाव और डिप्रेशन से दूर रहता है | घर में नकारात्मक ऊर्जा का नाश करके सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ाता है| सही जगह रखने से व्यक्ति को बड़ी से बड़ी मुसीबतों से भी मुक्ति मिल जाती है| वास्तु शास्त्र के अनुसार इसे मनी प्लांट से भी ज्यादा असरदार पौधा बताया गया है |
- चाइनीज एवरग्रीन - बिलकुल इसके नाम की तरह ही यह पौधा पूरे साल के लिए हरा-भरा और जीवित रहता है। यह पौधा छांव में भी जीवित रहता है बशर्ते इसकी मिट्टी सूखी होनी चाहिए। यह पौधा बहुत ज्यादा ऑक्सीजन देता है और वातावरण की हवा को स्वच्छ व साफ करता है। चाइनीज एवरग्रीन, हवा से सारे जर्म्स को नष्ट करता है और हवा को ऑक्सीजन से भरपूर बनाता है। आप अपने घर की हवा को शुद्ध रखने के लिए यह पौधा लगाएं लेकिन ध्यान रहे की इसके आसपास कोई जानवर न जाए क्योंकि यह पौधा जहरीला भी हो सकता है। चाइनीज एवरग्रीन, वातावरण से बेनजेन और फॉर्मेल्डिहाइड को अवशेषित करता है। इसे प्रतिदिन पानी की जरुरत नहीं होती।
- मनी प्लांट- यह पौधा कम रोशनी में भी ऑक्सीजन तैयार करने की क्षमता रखता है। मनी प्लांट को अक्सर बच्चों और जानवरों से दूर रखने के लिए कहा जाता है क्योंकि यह पौधा बच्चों के लिए जहरीला होता है। यदि कोई बच्चा गलती से भी मनी प्लांट खा लेता है, तो उसे उल्टी, दस्त, मुंह और जीभ पर सूजन जैसी शिकायतें हो सकती हैं। इस पौधे को सप्ताह में एक बार पानी देने की जरूरत होती है।यह अक्सर सभी घर में शौक से लगाया जाता है |
इन पौधों के द्वारा हम न सिर्फ हवा को शुद्ध ही रखते हैं बल्कि अपने घर को एक ताजगी भरा एहसास भी देते हैं । एयर प्यूरीफाइंग पौधों के द्वारा घर को हरा-भरा और सुरक्षित बनाना सबसे आसान और किफायती है। इन पौधों में कम धूप, पानी और देखभाल से भी ऑक्सीजन बढ़ाने की क्षमता बहुत अद्धभुत होती है।