-
5G नेटवर्क क्या है और कैसे काम करता है ?
-
आजकल इंटर नेट के सहारे आप और हम दुनियां के हर कोने से जुड़े हुए रहते हैं | इसका उपयोग आज के समय में हर एक व्यक्ति द्वारा किया जाता है | यहाँ तक की अब हमारे भारत देश के शहर में रहने वाले व्यक्ति के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र के निवासी भी इंटर नेट की उपयोगिता से वाकिफ हो चुके हैं । इनकी इतनी सारी खूबियों को देखते हुए हमारे देश की सरकार ने भी भारत को डिजिटल इंडिया (इंटरनेट की सहायता)का नाम दिया है और सरकारी दफ्तरों में भी सभी प्रकार के कार्य अब डिजिटल रूप में यानि कि इंटरनेट की सहायता से किए जा रहे हैं। टेक्नोलॉजी की बढ़ती हुए रफ़्तार को देखते हुए टेक्नोलॉजी के साथ इंटरनेट भी बहुत ज्यादा उपयोग किया जाने लगा है | शुरू के कई सालों तक 2G, 3G इंटरनेट की स्पीड रहती थी किन्तु साल 2021 के बाद भारत में 4G इंटरनेट की स्पीड आए ,अब तो हमारे यहाँ भी 5G इंटरनेट Network भी शुरू हो चुका है| 5G नेटवर्क को उद्योग मानक कहा जाता है। जो हमारे वर्तमान में चल रहे नेटवर्क 4G LTE नेटवर्क से भी बहुत ज्यादा तेज गति का नेटवर्क होने वाला है | यह नेटवर्क एक नई पीढ़ी का मानक है।
- 5G नेटवर्क का क्या तकनीक है और इसकी क्या (स्पीड ) गति होगी ?
यह टेक्नोलॉजी दूरसंचार की टेक्नोलॉजी से जुडी हुई तकनीक है। इन का इस्तेमाल वायरलेस तकनीक के जरिए किया जाता है। दूरसंचार की इस नई तकनीक में रेडियो तरंगे और विभिन्न तरह की रेडियो आवृत्ति का इस्तेमाल किया जाता है। अब तक आने वाले सभी टेक्नोलॉजी जो दूरसंचार के क्षेत्र में आ चुके हैं, उनके मुकाबले में यह तकनीक काफी नई और तीव्रता से कार्य करने वाली तकनीक है। इस नवीन तकनीक का अंतिम मानव का निर्धारण इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन यूनियन के हाथों किया जाता है।जिसप्रकार से 5G नेटवर्कको लेकर सभी उपयोगकर्ता बहुत ज्यादा उत्साहित हो रहे हैं । उपयोगकर्ता के अनुसार यह माना जा रहा है। कि 5G Network 4G के मुकाबले काफी हद तक तेज होने वाला है। जैसा कि आपको पता ही है। कि 4G नेटवर्क आपको 10MB/ps इंटरनेट की गति प्रदान करता है । उसी प्रकार 5G नेटवर्क आपको 10GBPs की गति प्रदान कर सकता है। इसके मुताबिक यह पता चलता है वास्तव में 5G नेटवर्क 4G नेटवर्क के मुकाबले 10 गुना ज्यादा तेज हो सकता है, और यह भी सच ही है कि 5G नेटवर्क अब तक का सबसे तेज इंटरनेट की गति प्रदान करने वाला नेटवर्क होगा।
- यह हमारे यहाँ कब तक उपलब्ध हो जाएगा ?
वैसे तो 5G नेटवर्क की सेवा कई देशों में बहुत पहले से उपलब्ध है। जैसा की यह नेटवर्क मात्र पांच अलग-अलग शहरों में उपलब्ध करवाया गया है। क्यूंकि 5G नेटवर्क का उपयोग करने के लिए 5G डिवाइस का भी होना बहुत आवश्यक होता है। इन जरुरत को ध्यान में रखते हुए अब तक कई स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने अपने 5G स्मार्टफोन को भी लॉन्च कर दिए हैं। 5G नेटवर्क फिलहाल पूरी दुनिया में उपलब्ध नहीं है। लेकिन 2020 के अंत तक यह काफी देशों में उपलब्ध होने लगा था ।किन्तु यह माना जा रहा है जैसा की वित् मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 feb 2022 को अपने दूसरे डिजिटल बजट में 5G तकनीक के स्पेक्टरम (नीलामी ) की बात कही, और कहा की एक मजबूत पारितंत्र बनाने के लिए आवश्यक है । जिसमें उन्होंने 5G नेटवर्क की सेवा भारत में 2022 -23 से मिलने की बात कही है ।जैसा की इसका नाम 5G तकनीक है ,यह मोबाइल नेटवर्क का पांचवा जेनरेशन है| ऐसा माना गया है कि भारत में 5G तकनीक को सर्वप्रथम मुकेश अंबानी लॉन्च करेंगे इसलिए यह खाश तौर से जियो के फोन में इस्तेमाल किया जा सकेगा|
- 5G नेटवर्क के कुछ लाभ और इस से होने वाले नुकसान :
सबसे पहले हम 5G Network के उपलब्ध होने से जो मुख्य लाभ हमें मिलेगा उस पर नजर डालतें हैं :
आज कल इंटरनेट के कारण बहुत सी ऐसी भी कम्पनी है जो अपना सारा व्यवसाय इंटरनेट के जरिए ही चलती है,5G Network आने से उनको बहुत ही फायदा होने वाला है ,वो काफी जल्दी अपनी सारी जानकारी इंटरनेट के जरिए सभी तक पहुंचने में सफल हो पाएंगे |आप के जरुरी दस्तावेज बहुत जल्दी अपलोड और डाउनलोड हो जायेंगे | साथ ही और भी कई सुबिधायें हमें मिलेगी जैसे इसके द्वारा इंटरनेट की दुनिया काफी आगे बढ़ जाएगी क्यूंकि तब इंटरनेट की गति में भी बहुत तेजी आ जायेगा |
इतना ही नहीं इस नई तकनीक की और भी कई विशेषता है इसकी सहायता से ऑटोमोबाइल के जगत में औद्योगिक उपकरण एवं संसाधन यूटिलिटी मशीन संचार एवं आंतरिक सुरक्षा पहले के मुकाबले और विकसित एवं बेहतर होने के साथ-साथ इनके बीच में संबद्धता की बहुत वृद्धि होगी। और यह तकनीक सुपर हाई स्पीड इंटरनेट की कनेक्टिविटी भी उपलब्ध करवाएगा ऐसा भी माना जा रहा है की 5G के तकनीक के उपलब्ध होने से हमें ड्राइवरलेस कार, हेल्थ केयर, वर्चुअल रियलिटी, क्लाउड गेमिंग और भी कई क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के विकासशील काम मिलेंगे | कई शोध द्वारा यह पाया गया है कि अभी तक 5G की तकनीक के कारण करीब 13.1 ट्रिलियन डॉलर ग्लोबल इकोनामी में बढ़ोतरी आया है । इसकी वजह से दुनिया भर में करीब 22.8 मिलियन के नए जॉब अवसर विकसित हो रहे हैं।
बहुत सारी खूबियों के साथ ही 5G तकनीक की कुछ खामियां भी देखी जा सकती है , ऐसा तकनीकी शोधकर्ताओं और विशेषज्ञों ने एक शोध में पाया है कि 5G तकनीक की तरंगे दीवारों को भेदने में पूरी तरीके से असक्षम होती है। इसी के कारण से इसका घनत्व बहुत दूर तक नहीं जा पायेगा और इसी के परिणाम स्वरूप इसके नेटवर्क में कमजोरी पाई जा सकती है।तकनीकी शोधकर्ताओं और विशेषज्ञों ने यह भी आशंका जताये हैं कि 5G तकनीक दीवारों को भेदने के अलावा बारिश, पेड़ पौधों जैसे प्राकृतिक संसाधनों को भी भेदने में पूरी तरीके से असक्षम साबित हो सकते हैं । 5G तकनीक के घातक परिणाम भी हो सकता है कई शोधकर्ता द्वारा यह माना जा रहा है कि इसके निर्माण में जिन किरणों का प्रयोग किया जा रहा है, उन किरणों का दुष्परिणाम के रूप में कोरोना वायरस उत्पन्न हुआ है, अभी इस के विषय में शोध की जा रही है ,यह पूर्ण रूप से साबित नहीं हुआ है |