आजकल यूट्यूब के वीडियो को लाइक करवाने के लिए बोल कर आप के बैंक अकाउंट से आपकी मेहनत  से कमाए गए पैसों को जालसाजों द्वारा ठगा जाने का नया तरीका निकाला गया है |  साइबर क्रिमिनल तरह - तरह के हथकंडे अपना कर यूजर को चूना लगाते रहे हैं ,ताजा रिपोर्ट में यह बात सामने आई  है कि हैकर्स वाट्सअप के माध्यम से उपभोक्ता को अपने जाल में फांसकर उनसे जरुरी जानकारी हासिल कर लेते हैं फिर उनके बैंक अकाउंट से सारे फंड अपने अकाउंट पर ट्रांसफर कर लेते हैं | हैकर्स पहले ये पता कर रहे हैं की आप को नौकरी की तलाश है या आप ऐसे विद्यार्थी हैं जो पार्ट टाइम जॉब की तलाश में हैं ,कई बार आप को यूट्यूब की चैनल को लाइक करने के लिए 100 या 50 रुपये देने का प्रलोभन भी दिया जा सकता है | आप को अपने जरुरत के हिसाब से हैकर्स के द्वारा प्रलोभन दिया जायेगा ,पहले तो ये 5000 - 10000 प्रतिदिन आमदनी का लालच देते हैं ,ये मैसेज आप को वाट्सअप या लिंक्डईन के द्वारा भी आ सकता है | आप से अपना लिमिटेड स्लॉट जॉब के स्लॉट को रिजर्व करने के लिए रिप्लाई करने को कहा जायेगा ,जॉब की ज्यादा जानकारी मांगे जाने पर हैकर्स यूट्यूब लाइक  करने के बदले कुछ रूपये देने की बात करके 50 रूपये देते भी हैं ,ताकि आपको उसपर भरोसा हो जाये और आप उसके कहे अनुसार जुड़े रहें | 

आपको 2 से 3 बार पेमेंट भी आएगा ,उसके बाद हैकर्स आप से  वीडियो लाइक करने का स्क्रीनशॉट मांगेंगे | स्क्रीनशॉट मांगने के बाद हैकर्स फण्ड ट्रांसफर में दिक्कत की बात कह कर आप से एक एप डाउनलोड करने को कहेंगे ,और उस एप के वेरिफिकेशन के लिए 1 रुपया पेमेंट करने कहेंगे यही फर्जी एप और पेमेंट गेटवे हैकर्स को आप के फोन की सारी जरुरी जानकारी दे देगा ,जिसमें आप के बैंक के साथ ही क्रेडिट कार्ड और भी कई जरुरी दस्तावेज शामिल हो सकते हैं | 

आप हमेशा अपने वाट्सअप और अन्य साइट का उपयोग सोच समझ कर करें ताकि कोई भी आप के जरुरी डाटा का दुरूपयोग न कर सके | जो भी आपके मोबाइल या लैपटॉप पर गैर जरुरी सॉफ्टवेयर इंस्टाल है उनको हटा दे, कभी कभी ये होता है कि आप एक सॉफ्टवेयर इंस्टाल करते हैं उसके साथ एक दो और install हो जाते हैं तो जो काम के सॉफ्टवेयर नहीं हैं उनको हटा दें।