इतिहास की सबसे बड़ी धोखाधड़ी के आरोप का सामना कर रहे हैं गौतम अडाणी ,आप भी जाने क्या है पूरा मामला :
सही वक्त और अपने मेहनत का सही उपयोग करके आप कुछ भी प्राप्त कर सकते हैं | इस कहावत को चरितार्थ करने वाले ,अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी को कभी एशिया के सबसे अमीर और दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में जाना जाने लगा था |उनकी सबसे अहम् बात ये भी है कि गौतम अडानीअहमदाबाद के एक मध्यम वर्गीय परिवार के सदस्य हैं ,और इनकी शिक्षा भी पूरी नहीं हो पाई ,इनकी बहुत सारी उपलब्धियां हर किसी को अचंभित करता है | अभी हाल ही में ऐसा खबर बहुत देखने सुनने को मिल रहा था कि ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी 121 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ तीसरे नंबर पर हैं। एलन मस्क जिनके पास 133 अरब डॉलर है ,दूसरे नंबर जरूर हैं पर उनकी यह पोजीशन खतरे में है क्यूंकि गौतमअडानी की संपत्ति 2022 में 44 अरब डॉलर बढ़ी और मस्क की 137 अरब डॉलर नुकसान हुई। अगर एलन मस्क की संपत्ति पिछले साल की तरह इस साल भी ऐसे ही घटती रही और अडानी का नेटवर्थ पिछले साल की तरह उछलता रहा तो गौतम अडानी बहुत जल्द एलन मस्क को पीछे छोड़ कर दुनिया के सबसे बड़ अमीर शख्स हो जाएंगे।किन्तु शेयर बाजार के उलट फेर के कारण भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है |
क्या है गौतम अडानी की कंपनी अडानी ग्रुप का मामला ?
गौतम अडानी की कंपनी अडानी ग्रुप पर हर तरफ से लगातार दबाव दिया जा रहा है | जिसका असर कंपनी के शेयरों पर साफ तौर पर दिखाई दे रहा है | कंपनी के शेयरों में लगातार गिरावट का असर सरकारी बैंकों और एलआईसी के शेयरों पर देखने को मिल रहा है|हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी के शेयरों में लगभग 50 प्रतिशत तक की गिरावट हुई है | साथ ही अब एसबीआई , बैंक ऑफ बड़ौदा, पीएनबी जैसे बैंकों में भी गिरावट दर्ज होने का कयास लगाया जा रहा है |इतना ही नहीं इनको अरबों का कर्ज देने वाली और इनके शेयरों में निवेश करने वाले एलआईसी एसबीआई जैसी संस्थाओं के शेयर भी गिर रहे हैं।ऐसा माना जा रहा है कि इस मामले के उजागर होने से भारत की अर्थव्यवस्था, उसके फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन और आम शेयर धारक बहुत ही कम नुकसान में बच निकले हैं। अगर गौतम अडानी के अनुसार अगर सारा मामला पूरा घूम गया होता तो भारत का भगवान ही मालिक था। इसके बाद अब आरबीआई भी हरकत में आ गया है| आरबीआई ने सभी बैंकों को नोटिस जारी कर अडानी को दिए गए कर्ज के मामले में जानकारी मांगी है| RBI ने हर बैंकों से पूछा कि उन्होंने अडानी ग्रुप की कंपनियों को कितना कर्ज दिया है और उसका स्टेटस क्या है? हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने गौतम अडानी पर यह आरोप लगाया है कि इन्होंने अपनी कमाई और कैश इन हैंड दिखाने में हेराफेरी की है और ऐसा कर खरबों रुपए का कर्ज लिया है।जैसा कि सब को पता है अडानी इंटरप्राइजेज ने 27 जनवरी से लेकर 31 जनवरी के बीच 20,000 करोड़ रुपये का FPO जारी किया था| लेकिन कंपनी ने 1 फरवरी को इसका FPO वापस ले लिया| गौतम अडानी ने यह स्वीकार किया कि उन्होंने बाजार में चल रहे उतार-चढ़ाव को लेकर FPO को वापस लेने का फैसला किया है| ये देश का अब तक का सबसे बड़ा एफपीओ था|
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बयान जारी किया :
गौतम अडानी की कंपनी अडानी ग्रुप में लगे एसबीआई और एलआईसी के पैसे पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बयान जारी किया है जो यह जाहिर करता है कि उन्होंने कहा कि एसबीआई और एलआईसी का अडानी ग्रुप की कंपनियों में एक्सपोजर स्वीकृत लिमिट के अंदर ही है ,और वे अभी भी फायदे में हैं |गौतम अडानी की कंपनी अडानी ग्रुप में लगे एसबीआई और एलआईसी के पैसे पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बयान जारी किया है जो यह जाहिर करता है कि उन्होंने कहा कि एसबीआई और एलआईसी का अडानी ग्रुप की कंपनियों में एक्सपोजर स्वीकृत लिमिट के अंदर ही है ,और वे अभी भी फायदे में हैं | अडानी ग्रुप के चलते बजट के दिन (1 फरवरी) को शेयर बाजार में आई जबरदस्त गिरावट पर बात करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण ने कहा कि शेयर बाजार ने बजट का स्वागत किया था लेकिन जिस भी कारणों से बाजार गिरा हो मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में बजट का शेयर बाजार पर अच्छा असर ही रहेगा|
- अडानी ग्रुप के एमडी अनिल सरदाना ने यह बताया है कि हमारे देश भारत में निजी कंपनी ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लगातार मुनाफा कमा रही है | अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी ट्रांसमिशन अक्टूबर से दिसंबर तक 474. 7 करोड़ का मुनाफा कमाई है ,यह खबर गौतम अडानी की कंपनी के लिए बहुत ही अच्छी खबर है |