तानाशाह एक निरंकुश शासक होता है. विश्व में कई तानाशाह हुए हैं जिसने निरंकुशता एवं क्रूरता से मानव जीवन का नुकसान किया है. चंगेज खान, हिटलर, मुसोलिनी, नेपोलियन बोनापार्ट, माओत्से तुंग, लेनिन, गद्दाफी, सद्दाम हुसैन, मुगाबे एक लंबी फेहरिस्त है तानाशाहों की. वर्तमान में उत्तर कोरिया का किम जोंग उन तानाशाह की सूची में अपना नाम दर्ज करा चुका है. प्रायः तानाशाही वंशानुगत नहीं होती है पर उत्तर कोरिया के मामले में कहानी अलग है. उत्तर कोरिया में तानाशाही की नींव किम जोंग उन के दादा किम इल संग ने रखी थी. 

  1. किम जोंग उन का जन्म 8 जनवरी 1984 का बताया जाता है. किम जोंग के जन्मतिथि को लेकर भी विवाद है. कई लोगों का मानना है कि उम्र से बड़े दिखने के लिए किम जोंग उन की जन्मितिथि गलत बताई जाती है. 28 दिसंबर 2011 को आधिकारिक रूप से किम जोंग ने खुद उत्तर कोरिया का तानाशाह घोषित किया. 
  2. किम जोंग की प्रारंभिक शिक्षा उत्तर कोरिया के तानाशाह एवं परिवार के लोगों के द्वारा हुई. उत्तर कोरिया के द्वारा जारी किम जोंग उन की जन्म तिथि 8 जनवरी 1982 है. दक्षिण कोरिया किम जोंग की जन्म तिथि दो साल बाद की मानता है. 
  3. किम जोंग उन ने अपनी आगे की शिक्षा स्विट्ज़रलैंड में प्राप्त की. किम जोंग ने “चोल-पक” के नकली नाम से 1993 से 1998 तक स्विट्ज़रलैंड में पढाई की. उस दौरान किम एक शर्मीले लड़के के रूप में था जिसे बास्केट बॉल खेलना पसंद था.
  4. किम जोंग उन का बचपन राजकुमारों की तरह ही बीता. वो बड़ी-बड़ी हवेलियों में रहता था, पर किम जोंग को अकेला ही रहना पड़ता था. 
  5. किम जोंग उन को बचपन में ही सैन्य अधिकारी बना दिया गया. किम के परिवार के आदेश के बिना किम से कोई बात नहीं कर सकता था. यदि किसी ने कोशिश की तो उसकी सजा मौत थी.
  6. किम जोंग जब पढ़ाई के लिए स्विट्ज़रलैंड में था उसके बारे में यही बताया जाता था कि वो किसी दूतावास के अधिकारी का बेटा है. किम जोंग के असली परिचय को कोई नहीं जानता था. 
  7. किम को बास्केटबॉल स्कूल के दिनों से पसंद था. किम जोंग माइकल जॉर्डन के बहुत बड़े प्रशंशक था. अमेरिका का बास्केटबॉल खिलाड़ी डेनिस रोडमेन किम योंग का करीबी माना जाता है. 
  8. किम जोंग को शराब पीने की आदत सिर्फ 15 साल में लग गई. किम जोंग के बारे में कहा जाता है कि उसे जापानी एनीमेशन फिल्में पसंद हैं. उसे माइकल जैक्सन और मैडोना के गाने भी पसंद हैं. 
  9. किम जोंग को वाद्य यंत्रों से लगाव है वह एक अच्छा गिटार वादक है. किम को गाने सुनने और बजाने का शौक अपने पिता और बड़े भाई किम जोंग चोल से विरासत में मिली. 
  10. कहा जाता है कि किम जोंग ने अपने दादा के जैसा दिखने के लिए प्लास्टिक सर्जरी करवाई है. 
  11. किम जोंग विदेशी यात्राओं से बचता है, 2019 में जब किम योंग डोनाल्ड ट्रंप से मिलने अमेरिका गया था. किसी उत्तर कोरियाई प्रशासक की 32 साल बाद विदेश यात्रा थी.
  12. किम जोंग एक क्रूर प्रशासक है उसने उत्तर कोरिया में इंटरनेट पर रोक लगा रखी है. उत्तर कोरिया के लोगों को न दुनिया की ज्यादा जानकारी है न दुनिया को उत्तर कोरिया की ज्यादा जानकारी है. दुनिया के लोगों का उत्तर कोरिया से नाम मात्र का संपर्क है.
  13.  किम जोंग उन ने उत्तर कोरिया के लोगों के लिए जींस पहनने की पाबंदी लगा रखी है. उत्तर कोरिया में अपराध करने की सजा तीन पीढ़ी तक दी जाती है.
  14. उत्तर कोरिया के समाचार पत्र एवं न्यूज चैनल पर केवल स्ठानीय समाचार ही होते हैं. विश्व के अन्य देशों की खबरें न के बराबर होती हैं.
  15. उत्तर कोरिया के लोगों को किसी दूसरे देश का वीजा नहीं दिया जाता है. उत्तर कोरिया के लोग अपने देश से बाहर नहीं जा सकते हैं.
  16. उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग शहर में केवल अधिकारी ही रह सकते हैं. सामान्य लोगों को राजधानी से बाहर रहना पड़ता है.
  17. किम जोंग उन एक सनकी तानाशाह है. अपनी सत्ता को लेकर इतना संवेदनशील है कि अपनी प्रेमिका सहित अपने करीबी नेता की हत्या करवा चुका है. 

दुनिया भर में अपनी सनक को लेकर मशहूर तानाशाह के कई किस्से मशहूर हैं. परमाणु हथियार के लिए उसकी सनक अपने दादा किम II से मिलती जुलती है. फिलहाल उत्तर कोरिया एशिया का सबसे गरीब देश है.