त्वचा स्वस्थ हो तो निखार खुद ब खुद दिखता है. कॉस्मेटिक का इस्तेमाल त्वचा की प्राकृतिक चमक को प्रभावित कर सकती है. ऐसे में घरेलू फेस पैक आपके चेहरे में निखार लाते ही हैं साथ में त्वचा को प्राकृतिक पोषण भी देते हैं. होममेड फेस पैक बनाना बहुत ही आसान है. आइए घरेलु सामानों से बनाते हैं उपयोगी फेस पैक.
एक खाली कटोरी में एक मैश किया केला लें, उसमें दो चम्मच शहद और तीन चम्मच दूध डालें इसे अच्छी तरह से मिक्स करके अपने चेहरे और शरीर पर लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दो बाद में इसे हल्के गुनगुने पानी से धो लें. शहद और केला स्किन को सुपर हाइड्रेट रखते हैं वही दूध से डेड स्किन बाहर आ जाती है जिससे फेस पर ग्लो आता है.
. दो छोटे टमाटर का पल्प निकाल कर उसे अच्छे से पीस ले, इसमें दो चम्मच मैश किया पपीता मिला ले. मिश्रण को ग्राइंडर में जब तक पीस लें जब तक यह स्मूथ हो जाए. इसके बाद इसे चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगाएं. पपीते के अंदर ऐसे एंजाइम होते हैं जो मुंहासे को पैदा होने से रोकते हैं साथ ही यह डेड स्किन को भी खत्म करने में मदद करता है .टमाटर में पिंपल और रूखी त्वचा को दूर करने का प्राकृतिक गुण होता है. इस पैक को आधे घंटे बाद में ठंडे पानी से धो लें.
बेसन का फेस पैक- 2 चम्मच बेसन को गुलाब जल के साथ अच्छे से मिला ले, इस फेस पैक को अच्छी तरह गर्दन,और फेस पर लगा कर आधे घंटे के लिए छोड़ दें, जब यह अच्छे से सुख जाएं तब हल्के हाथों से ठंडा पानी से चेहरा को थपथपाते हुए साफ कर लें. इस के बाद फेस पर साबुन नहीं लगाए, यह बहुत ही अच्छा फेस मास्क है 1 या 2 बार प्रयोग करने से ही इसका असर पता चल जाता है.बेसन का उपयोग तव्चा के लिए किसी टॉनिक से कम नहीं है. किंतु अगर आप की स्किन रूखी हो तो बेसन में थोड़ी सी मलाई मिला ले क्योंकि बेसन त्वचा से गंदगी के साथ ऑयल भी निकाल देता है.
दही का फेस पैक- दो से तीन चम्मच दही में एक चम्मच शहद और एक चम्मच नींबू का रस अच्छे से मिक्स कर लें. सभी सामग्रियों का पेस्ट तैयार करें और इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें. बाद में ठंडे पानी से फेस वॉश करें. त्वचा के ग्लो को बढ़ाने के लिए दही का उपयोग बहुत असरदार होता है. दही में साईटिसटिनपेप्टाइड नामक अमीनो एसिड होता है जो त्वचा में निखार लाता है.
नींबू का फेस पैक- आधे नींबू का रस, आधा चम्मच हल्दी और एक चम्मच शहद को कटोरी में अच्छे से मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर हल्के हल्के हाथों से मालिश करते हुए लगाएं.10 मिनट बाद इसे ठंडे पानी से धो लें यह बहुत अच्छा होममेड फेस पैक हो सकता है जो त्वचा में चमक लाता है.
तैलीय तथा मिश्रित त्वचा के लिए फेस पैक
3 चम्मच दही में शहद और गुलाब जल मिलाकर इस पेस्ट को होठ एवं आंखों को छोड़कर बाकी चेहरे पर लगाएं. इस पैक को 20 मिनट के लिए छोड़ दें. चेहरे पर फेस पैक लगाने के बाद रुई के दो टुकड़ों को गुलाब जल में भिगो लें और इन्हें आईपैड की तरह प्रयोग कीजिए. इन्हें आंखों पर रखकर लेट कर आराम करें इससे शरीर को काफी आराम मिलता है. गुलाब जल का पूरे शरीर पर काफी प्रभाव पड़ता है जिससे थकान दूर होती है तथा आंखों में चमक आती है. 20 मिनट बाद आंखों के ऊपर से रुई को हटा लें और पानी से चेहरे को अच्छी तरह से साफ करें.
सर्दियों के फेस पैक
सर्दियों में तैलीय त्वचा भी शुष्क हो जाती है. इस रूखे पन को दूर करने के लिए जब त्वचा पर क्रीम लगाई जाती है तो इससे चेहरे पर मुंहासे आ जाते हैं. इस समस्या के निदान के लिए एक चम्मच शुद्ध ग्लिसरीन को 100 मिलीलीटर गुलाब जल में मिलाकर एक बोतल में करें, फिर बोतल को फ्रिज में रख लें. त्वचा के रूखेपन को दूर करने के लिए इस मिश्रण का उपयोग करें. सभी प्रकार की त्वचा में नमी लाने के लिए शहद और एलोवेरा जेल का उपयोग किया जा सकता है. इसे लगाने के 20 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें. त्वचा की रंगत निखारने के लिए ठंडे गुलाब जल का इस्तेमाल किया जा सकता है. त्वचा को साफ करने के बाद रूई को ठंढे गुलाब जल में डालकर रुई से चेहरे को पोंछे.नियमित तौर पर ऐसा करने से त्वचा की रंगत में निखार आएगा. यदि आपकी त्वचा सामान्य से शुष्क है तो रात में सोने से पहले चेहरे पर नरीशिंगक्रीम लगाना ना भूले. त्वचा को साफ करने के बाद क्रीम को पूरे चेहरे पर हल्की हल्की मालिश करके करते हुए लगाएं 2 मिनट बाद गीली रुई से चेहरे को पोछ ले. सामान्य से शुष्क त्वचा के लिए दो चम्मच चोकर में एक चम्मच बादाम पाउडर एवं बराबर मात्रा में दूध, दही और गुलाब जल डालकर मिलाएं . इस मास्क को सप्ताह में 2 से 3 दिन लगाने से त्वचा का रूखापन दूर हो जाता है.