सर्दियों में लेयरिंग के कपड़े पहनना एक स्टाइलिश तकनीक है|
सर्दी के मौसम में यह एक बहुत ही जटिल सवाल रहता है कि ठंढ से बचने के लिए क्या ऐसा पहना जाय जो हमारे व्यक्तित्व को भी सवारे ? आजकल सभी उम्र के स्त्री और पुरुष अपने सेहत के साथ ही अपने पहनने ओढ़ने का भी बहुत ध्यान रखते हैं | मौसम चाहे कोई भी हो अच्छा दिखना बहुत ही जरुरी समझा जाता है | आजकल अच्छे दिखने की जरुरत इसलिए भी ज्यादा हो गई है क्यूंकि इंटरनेट के इस ज़माने में हमेशा हम विडिओ कॉल के जरिए एक दूसरे से आमने सामने होकर बात करते रहते हैं |
सर्दी के मौसम को खुशनुमा और स्टाइलिस्ट बनाने के लिए आप को लॉन्ग कोट की जरुरत होगी यह आपके हर कपड़े के साथ एकदम परफेक्ट रहेगा अगर आप परफेक्ट लुक चाहते हैं, तो चाहे आप कोई भी ड्रेस पहनें - जींस टॉप या फिर साड़ी और सूट लॉग कोट हर ड्रेस के हमेशा अच्छा लगता है। ऐसे में आपके वार्डरोब में एक कॉमन कलर (ब्लैक या ब्राउन) जो सभी ड्रेस के साथ मैच करे , का ओवरकोट जरूर होना चाहिए।
गर्ल्स या लेडीज किसी का भी वार्डरोब हो आजकल उनमें एक टर्टल नेक के टॉप या स्वेटर अवश्य पाए जाते हैं ।यह बहुत ही आरामदायक और स्टाइलिस्ट होता है साथ ही इसे आप किसी भी तरह से कैरी कर सकते हैं।इसे आप किसी भी आधुनिक जींस, पैंट या फिर किसी स्कर्ट के साथ आसानी से पेयर कर सकते हैं। यह आपके शरीर को गर्म रखने के साथ ही साथ आपको काफी स्टाइलिश भी बनाता है।
इन सारे आरामदायक और गरम कपड़ों के साथ ही साथ अगर आप सर्दियों में कूल और स्टाइलिश लुक अपनाना चाहते हैं, तो आपको एक ओवर साइज हुडी भी अवश्य अपने वार्डरोब में शामिल करना चाहिए | ये आजकल काफी चलन में भी है और यह काफी कंफर्टेबल भी होती है। इसे आप कहीं भी कैसे भी कैरी कर सकते हैं।
ज्यादा ठंढ में स्टाइलिंग के साथ ही सर्दी से बचने के लिए पफर जैकेट को आप अपने लिस्ट में जरूर शामिल करें । एक हेवी पफर जैकेट भरी विंटर में बहुत ही जरूरी है। आप अपने पसंद और जरुरत के हिसाब से इसे क्रॉप टॉप हाई नैक या फिर स्वेटर के साथ पेयर कर सकते हैं। ये काफी स्टाइलिश होने के साथ ही बेहद गरम भी होती है।
जब हमें खुद को ठण्ड से बचाने के साथ ही अपने लुक को क्लासी दिखाना हो तब हमें स्कार्फ की जरुरत होती है । पहनने वालों ने चाहे सूट पहना हो, जींस कैरी किया हो या कोई भी आउटफिट पहनी हो।
कलरफुल और स्टाइलिश स्कार्फ और स्टोल हमेशा हर पहनावे के साथ अच्छे लगते हैं।