सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएससी) ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा का शेड्यूल घोषित कर दिया है:

इस वर्ष दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं देने के लिए 34 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। विद्यार्थी के इंतजार को ख़तम करते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने डेटशीट जारी कर दिया है , कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी। सीबीएसई के द्वारा इस वर्ष जो छात्र बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं उन्हें दो विषयों में पर्याप्त अंतराल दिया गया है जिससे वे आसानी से विषयों की पूरी तैयारी कर सकते हैं | परीक्षा की तारीखें तय करते समय केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं जैसे जेईई का भी ध्यान रखा है। परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे प्रारंभ होंगी | 10वी की परीक्षाएं 15  फ़रवरी से शुरू हो जाएगी और 21 मार्च तक चलेगी | अगर आपको परीक्षाओं के बारे में कोई भी जानकारी पता करना है तो आप  सीबीएसई की वेबसाइट  www.cbse.gov.in पर देख सकते हैं | 

बेहतर स्कोर के लिए करें ये काम, जानिए पिछले साल के टॉपर्स के टिप्स:

 

यहाँ आपको कुछ और भी जानकारी दी जा रही है ताकि छात्रों के लिए परीक्षा में अच्छा स्कोर करने में मदद मिल सकती है। नीचे पिछले वर्षों के टॉपर्स के द्वारा बताए गए टिप्स का उल्लेख्य किया जा रहा है ,जो अवश्य ही छात्रों के लिए उपयोगी होगा -

  • हैप्पी कुमार को  सीबीएसई कक्षा 12वीं में 99.2% अंक प्राप्त हुआ था। जब स्कूल बंद था तब इन्होने यूट्यूब की सहायता से पढ़ाई किये थे । इसी के साथ उन्होंने सेल्फ स्टडी की। उन्होंने बताया जब आप छोटे- छोटे नोट्स बनाकर पढ़ते हैं तो याद करने में आसानी होती है।
  • कनिका कौशिक ने बताया,अधिकांश छात्र परीक्षा से ठीक पहले देर रात तक घंटों पढ़ाई करते हैं, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। यदि कोई नियमित रूप से अपनी कक्षा में पढ़ाए हुए हर टॉपिक की रिवीजन करता है और उस पर कायम रहता है, तो अंतिम समय का तनाव कम होता है और तैयारी भी आसान होती है।कनिका कौशिक को कक्षा 12वीं में 98.8% अंक प्राप्त हुए हैं| 
  • वहीं मेघा गोयल कहती हैं कि एनसीईआरटी की किताबों को भलीभाँति पढ़ने से छात्रों को  परीक्षा में अच्छा स्कोर करने में मदद मिल सकती है| उन्होंने कहा छात्र रटने के बजाय समझने पर ध्यान दें।मेघा गोयल  को कक्षा 12वीं में 98% अंक प्राप्त हुए हैं| 
  • दीक्षा चौधरी ने कक्षा 10वीं में 97% अंक हासिल किए थे। उन्होंने सलाह दी है कि छात्रों को कोचिंग कक्षाओं में भाग लेने के साथ ही सेल्फ स्टडी के लिए समय देने की जरुरत है |  एनसीईआरटी की किताबों को बार -बार पड़ते रहना चाहिए । इसी के साथ छात्रों को छोटे लक्ष्य निर्धारित करने चाहिए जिन्हें वे उचित समय में पूरा कर सकें। ऐसा करने से उनके अंदर आत्मविश्वास बढ़ेगा। उन्होंने छात्रों से ये भी कहा है कि ,आज के दौर में सोशल मीडिया से बचना बहुत ही मुश्किल है, ऐसे में आप कम से कम समय सोशल मीडिया पर बितायें।