जेईई मेन 2023 पात्रता मानदंड :
जेईई मेन 2023 आवेदन पत्र भरने से पहले जेईई मेन 2023 पात्रता मानदंड की जानकारी होना अति आवश्यक है|आवेदकों द्वारा इन मानदंडों को पूरा करना अनिवार्य है , विफल रहने वाले उम्मीदवारों को जेईई मेन 2023 प्रवेश के बाद के चरण में खारिज कर दिया जाएगा।जेईई मेन 2023 के पात्रता मानदंड में वे शर्तें शामिल हैं जिन्हें एनटीए जेईई स्कोर स्वीकार करने वाले कॉलेजों में प्रवेश पाने के लिए प्रत्येक आवेदक को पूरा करना होगा। इसके अंतर्गत शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, राष्ट्रीयता, कक्षा 12 में प्राप्त अंक, अनिवार्य विषय आदि जैसे विवरण शामिल होते हैं। इन सारे मानदंडों के अनुसार अपात्र पाए जाने पर जेईई मेन परीक्षा 2023 के लिए उपस्थित होने के इच्छुक उम्मीदवारों को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।इस साल, एनटीए ने न्यूनतम जेईई मेन 2023 पात्रता मानदंडों से 75% मानदंड हटा दिए हैं। हालांकि, जेईई मेन्स आर्किटेक्चर और प्लानिंग पाठ्यक्रमों के लिए, उम्मीदवारों को भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित में न्यूनतम 50% अंक और योग्यता परीक्षा में कुल मिलाकर 50% अंक प्राप्त करने होंगे।जेईई मेन पात्रता मानदडों में आयु सीमा, क्वालिफाइंग एग्जाम में अंक, प्रयासों की कुल सीमा, राष्ट्रीयता, स्टेट कोड ऑफ एलिजिबिलिटी आदि विवरण शामिल होते हैं।
जेईई (मुख्य) परीक्षा 2023 की आयु सीमा :
जेईई (मुख्य) परीक्षा 2023 देने के लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है। कोई भी छात्र जिसने वर्ष 2020, 2021 में 12वीं या उसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है, या 2023 में परीक्षा में उपस्थित होने जा रहा है, वह जेईई मेन प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन भर सकते हैं। किन्तु , उम्मीदवारों को उस संस्थान के आयु मानदंड को पूरा करने की आवश्यकता पड़ सकती है जिसमें वे प्रवेश लेने के इच्छुक हैं।
आवेदकों के पास 10+2वीं पास प्रमाण-पत्र होना चाहिए। वहीं, शैक्षणिक योग्यता में इस वर्ष भौतिकी और गणित के साथ आगे बढ़ना चाहिए क्योंकि रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान के साथ अनिवार्य विषय जेईई मेन परीक्षा 2023 के लिए उपस्थित होने के योग्य हैं। एनटीए ने जेईई मेन परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जिसमें पहला सत्र शुरू हुआ - 20 जून - 29 जून, 2022 तक। इस बीच, दूसरे सत्र की परीक्षा 21 जुलाई - 30 जुलाई, 2022 के बीच आयोजित की गई थी।जेईई मेन परीक्षा के तारीखों की घोषणा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) जल्द ही करेगी । एक बार जेईई मेन 2023 पंजीकरण पोर्टल खुल जाने के बाद,जो भी इंजीनियरिंग के इच्छुक उम्मीदवार हैं वे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर जेईई मेन 2023 आवेदन पत्र भर सकेंगे।
जेईई मेन 2023 आवेदन पत्र की सभी जानकारी आप को इन वेबसाइट के द्वारा प्राप्त होगा -
jeemain.nta.nic.in
nta.nic.in
Nta.ac.in
आप यहाँ बताये गए प्रक्रिया के द्वारा यह आवेदन आसानी से भर सकते हैं :
सर्वप्रथम आवेदक वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in 2023 पर जाएं।
होम पेज के रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
आवश्यक लॉग इन क्रेडेंशियल प्रदान करके स्वयं को पंजीकृत करें।
पंजीकरण पूरा करने के बाद, लॉग इन क्रेडेंशियल पंजीकृत ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर भेजे जाएंगे।
सिस्टम द्वारा दिया गया आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें।
आवेदन पत्र भरने के लिए आवश्यक विवरण दर्ज करें।
आवश्यकतानुसार अपना व्यक्तिगत और शैक्षणिक विवरण दर्ज करें।
स्कैन किए गए दस्तावेज को अपलोड करें।
अब ऑनलाइन मोड में जेईई मेन 2023 आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
जेईई मेन 2023आवेदन फॉर्म के लिए आवश्यक दस्तावेज़ :
जेईई मेन 2023 आवेदन पत्र भरते समय आवश्यक दस्तावेजों की एक सूची नीचे बताई गई है -
फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की स्कैन की गई फोटो
श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि आरक्षित वर्ग से संबंधित हैं)
जेईई मेन पंजीकरण फीस 2023 (JEE Main registration fee 2023) भरने के लिए डेबिट/इंटरनेट बैंकिंग विवरण
पहचान प्रमाण के लिए डॉक्युमेंट्स जैसे कि पासपोर्ट / आधार कार्ड / वोटर आईडी / राशन कार्ड आदि
जेईई मेन पात्रता का राज्य 2023: स्निपेट्स
यदि उम्मीदवार ने एक राज्य से कक्षा 12 या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की है, लेकिन वह किसी अन्य राज्य से श्रेणी सुधार परीक्षा के लिए उपस्थित हुआ है, तो ऐसे में जहां से छात्र ने मूल रूप से योग्यता परीक्षा उत्तीर्ण की उसे ही पात्रता के लिए राज्य कोड माना जाएगा।
जिन छात्रों ने एनआईओएस से 12वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की है, उन्हें उस राज्य के आधार पर पात्रता की स्थिति का चयन करना होगा जिसमें अध्ययन केंद्र स्थित है।
नेपाल/भूटान से 12वीं या समकक्ष उत्तीर्ण भारतीय नागरिकों के लिए, पासपोर्ट में उल्लिखित भारत में स्थाई पते के आधार पर पात्रता का राज्य कोड निर्धारित होगा।
भारत से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले ओसीआई/पीआईओ के लिए पात्रता का राज्य कोड भारतीय नागरिकों की ही तरह होगा, हालाँकि, विदेश के किसी संस्थान से 12वीं कक्षा की परीक्षा पास करने वाले ओसीआई/पीआईओ उम्मीदवार सभी एनआईटी, आईआईईएसटी और अन्य-सीएफटीआई में अन्य राज्यों के कोटे या ऑल इंडिया कोटे की सीटों के लिए पात्र होंगे।
नीचे राज्यों और उनके कोड के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है :
कोड राज्य/केंद्रशासित प्रदेश का नाम कोड राज्य/केंद्रशासित प्रदेश का नाम
1 अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (यूटी) 20 मध्य प्रदेश
2 आंध्र प्रदेश 21 महाराष्ट्र
3 अरुणाचल प्रदेश 22 मणिपुर
4 असम 23 मेघालय
5 बिहार 24 मिजोरम
6 चंडीगढ़ (यूटी) 25 नागालैंड
7 छत्तीसगढ़ 26 ओडिशा
8 दादरा और नगर हवेली (यूटी) 27 पुडुचेरी (यूटी)
9 दमन और दीव (यूटी) 28 पंजाब
10 दिल्ली (एनसीटी) 29 राजस्थान
11 गोवा 30 सिक्किम
12 गुजरात 31 तमिलनाडु
13 हरियाणा 32 त्रिपुरा
14 हिमाचल प्रदेश 33 उत्तर प्रदेश
15 जम्मू और कश्मीर 34 उत्तराखंड
16 झारखंड 35 पश्चिम बंगाल
17 कर्नाटक 36 तेलंगाना
18 केरल 98 विदेशी/ओसीआई/पीआईओ/नेपाल/भूटान
19 लक्षद्वीप (यूटी)
अगर फॉर्म भरने के बाद या भरते समय कोई परेशानी हो तो छात्रों के लिए जेईई मेन 2023 हेल्पलाइन दी गई है ,वे नीचे दिए गए पते पर राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) से संपर्क कर सकते हैं:
National Testing Agency
Block C-20 1A/8 ,Sector- 62
IITK Outreach Centre, Gautam Buddh Nagar
Noida-201309, Uttar Pradesh (India)
Contact No : 0120 -6895200