फैशन के इस ज़माने में हर कोई सबसे बेहतर दिखना चाहता है |आप और हम हर त्यौहार को अपने सगे संबंधियों के साथ धूमधाम से मानते हैं ,उसकी तैयारी बहुत पहले से शुरू कर दिया जाता है | विभिन्न प्रकार के खाने पीने की चीजों के साथ ही हम अपने पहनावों का भी विशेष ध्यान रखते हैं | चूकि आजकल हर त्यौहार में हम खूब मस्ती करते हैं साथ ही फोटो खींचते हैं ताकि बाद में भी ये सब यादगार बन जाये ,इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए आपको इस साल के फैशन ट्रेंड विषय में यहाँ बताया जा रहा है जिसको अपना कर आप ही सबसे बेहतर नजर आएंगे |होली के त्योहार को खास बनाने के लिए कुछ टिप्स दिए गए हैं जिसकी जानकारी ले कर आप भी अपने इस रंगों के त्यौहार को और भी रंगीन बना सकते हैं |
- आप कोशिश करें की हर पार्टी फंक्शन में अपने कंफर्ट जोन के हिसाब से ही कपड़ों का चयन करें | इसके लिए आप ओवरसाइज़ शर्ट ड्रेस के साथ इससे मैच करने वाला ब्राउन या फिर ब्लैक बेल्ट पहन सकती हैं साथ ही स्टड इयररिंग्स और सनग्लासेस भी जरूर पहने यह आपके लुक को और भी कुल लुक देगा।आप चाहे तो होली खेलने के लिए जींस और कुर्ती भी पहन सकती हैं , ये ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनों लुक देगा साथ ही ये कंफर्टेबल भी होगा और आप होली को एन्जॉय भी कर पाएंगी|
- वहीँ अगर आप पारंपरिक परिधान को तवज्जो देती हैं तो होली में सबसे अच्छा ऑफ व्हाइट साड़ी को माना गया है क्यूंकि होली के दिन सफ़ेद कपड़ों को पहनने की परंपरा है, किन्तु ऑफ व्हाइट साड़ी के साथ उसके ब्लॉउज हमेशा कलरफुल पहनें | कानो में बड़े झुमकों के साथ बालों को खुला छोड़ दें | यह न केवल आपको ट्रेडिशनल दिखायेगा बल्कि आप इसमें काफी ग्लैमरस भी दिखेंगी |
- आप अगर शरारा सूट को यह सोच कर नहीं पहन रही कि यह अब फैशन ट्रेंड में नहीं है तो ये गलत है ,शरारा पहले फैशन ट्रेंड में नहीं था किन्तु अब आप इसे पहन कर बहुत ही खूबसूरत लगेंगी | आप अपनी होली पार्टी में शरारा के साथ क्रॉप टॉप पहन सकती हैं। यह आपको पूरा एथनिक लुक देगा। आप शरारा के साथ ब्राइट कलर के हैवी झुमके और प्लेन जूतियां पहने।
- इसके अलावा एक और भी पहनावा है जो आप इस होली को यादगार बनाने के लिए पहन सकते हैं क्यूंकि हमारे देश की महिलाओं की सबसे पहली पसंद बनारसी साड़ियां हैं ,इसको ध्यान में रखते हुए आप सिल्क के कुर्ते के साथ बनारसी दुपट्टा का चयन करके होली पार्टी की खाश मेहमान या मेजबान बन सकती हैं |
- होली में रंग गुलाल का प्रयोग करते हुए कई बार हमारे बालों को काफी नुकसान पहुँचता है इससे बचने के लिए आप रंग खेलने से पहले नारियल तेल में थोड़ा सा एलोवेरा जेल मिला के लगा लें ,यह आपके बालों को रंग से होने वाले नुकसान से बचाएगा | साथ ही आप कोई अच्छा सा हेयर स्टाइल जैसे -पोनीटेल, ब्रेडेड बन, फ्रेंच बन या उंची चोटी पर डबल ब्रेड भी कर सकती हैं | हाइ पोनी करके क्यूट ड्रेस के साथ आप और भी क्यूट लगेंगी|
- अब हम बात करते हैं आप के नाख़ून की सुरक्षा के साथ ही उसको कैसे होली के इस अवसर पर सुन्दर रखा जाय | आप नेलपेंट की सहायता से इसे ढँक लें ,अगर आप कुछ अलग करने के शौक़ीन हैं तो होली पर नेल आर्ट डिजाइन अपने नाखूनों पर बना सकते हैं | बेस कोट को पहले लगा कर फिरआप अलग-अलग रंगों के साथ अपने नेल्स को सजा लें |