“चोट ख़ाकर ही कोई व्यक्ति महान होता है,

चोट ख़ाकर ही पत्थर बैठा मन्दिर में भगवान होता है।”

 

“चोट ख़ाकर ही कोई व्यक्ति महान होता है, चोट ख़ाकर ही पत्थर बैठा मन्दिर में भगवान होता है।”

 

 

आज का टॉपिक मोटिवेशन कोटेशन है ,शायद इसकी जरुरत हर किसी को तब महसूस होती है जब कोई हर तरफ से खुद को टुटा हुआ हताश और निराश हुआ पाता है | आपके जीवन में कई बार जरूर ऐसा मोड़ आता है जब आपको ऐसा महसूस होता है कि हम कुछ नहीं कर सकते हमारे हाथ में कुछ भी नहीं है | तब इन मोटिवेशन कोटेशन के अर्थ हम समझ पाते हैं | 

 

“अपने हौसलों को ये मत बताओ कि तुम्हारी परेशानी कितनी बड़ी है, बल्कि अपनी परेशानी को ये बताओ कि तुम्हारा हौसला कितना बड़ा है।”

 

 

अपने हौसलों को ये मत बताओ कि तुम्हारी परेशानी कितनी बड़ी है, बल्कि अपनी परेशानी को ये बताओ कि तुम्हारा हौसला कितना बड़ा है।”

 

 

 

हर व्यक्ति के जीवन में जब भी मुश्किल समय आता है तो उसे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने के लिए उसे उत्साहित करने का काम एक बेहतरीन कथन के द्वारा किया जाता है ।  जिससे की वह व्यक्ति अपने जीवन में कभी भी हार न माने  और अपने जीवन में जिन भी लक्ष्यों को हासिल करने का वादा खुद से किए हैं, वो वादा कभी न टूटने पाए | मोटिवेशन कोटेशन आपके जीवन को देखने के नजरिये को ही बदल कर रख देगा और आपको हर समय अपनी मंजिल पाने के लिए प्रेरित करेगा| 

 

“कोई नामुनकिन सी बात को मुमकिन करके दिखा

खुद पहचान लेगा ज़माना , भीड़ से तू अलग चलकर दिखा।”

 

 

कोई नामुनकिन सी बात को मुमकिन करके दिखा  खुद पहचान लेगा ज़माना , भीड़ से तू अलग चलकर दिखा।”

 

 

 

आपको प्रोत्साहन  देने  वाले विचारों को पढ़ने के बाद आपको ऐसा महसूस होने लगता है कि आपकी जिंदगी में खुशियां आने लगी हैं साथ ही आप अपनी मंजिल के काफी करीब भी पहुंच जाते हैं। इन अभिप्रेरणा वाले विचारों को पढ़ने के बाद आपको अपनी काबिलियत पर विश्वास होने लगता है। आपको  ऐसा लगने लगता है कि हम इस दुनिया का कोई भी काम कर सकते हैं। इसी सोच के साथ आप अपनी मंजिल पर पहुंच जाते हैं।

 

“दुनिया का सबसे अच्छा गहना है “परिश्रम”

और सबसे अच्छा जीवन साथी है “आत्मविश्वास।”

 

 

आपको प्रोत्साहन  देने  वाले विचारों को पढ़ने के बाद आपको ऐसा महसूस होने लगता है कि आपकी जिंदगी में खुशियां आने लगी हैं साथ ही आप अपनी मंजिल के काफी करीब भी पहुंच जाते हैं। इन अभिप्रेरणा वाले विचारों को पढ़ने के बाद आपको अपनी काबिलियत पर विश्वास होने लगता है। आपको  ऐसा लगने लगता है कि हम इस दुनिया का कोई भी काम कर सकते हैं। इसी सोच के साथ आप अपनी मंजिल पर पहुंच जाते हैं।  “दुनिया का सबसे अच्छा गहना है “परिश्रम” और सबसे अच्छा जीवन साथी है “आत्मविश्वास।”

 

 

जब बहुत ही मुश्किल परिस्थितियों में हमारा आत्म विश्वास कम होने लगता  है और हमें हर छोटे से छोटा काम भी मुश्किलों से भरा और असंभव सा लगने लगता है। उस समय ही हमें  ऐसे प्रेरणा से भरे हुए  प्रोत्साहन  देने  वाले विचारों की आवश्यकता होती है।जो हमारे भीतर प्रेरणा की ऐसी उर्जा का निरंतर संचार कर दे की हम अपने लक्ष्यों को हासिल किये बगैर जीवन में कभी भी हार ही नही माने। 


 

“जीवन लंबा होने के बजाय महान होना चाहिए।”   

“विजेता से कभी नहीं पूछा जाएगा कि क्या उसने सच कहा।” 

“जो अपने कदमों के काबिलियत पर विश्वास रखता है अक्सर वहां अपने मंजिल तक पहुंच जाता है।”

“देर से बनो पर जरुर कुछ बनो, जमाना खैरियत नहीं हैसियत पूछता है।”

 

 

जब बहुत ही मुश्किल परिस्थितियों में हमारा आत्म विश्वास कम होने लगता  है और हमें हर छोटे से छोटा काम भी मुश्किलों से भरा और असंभव सा लगने लगता है। उस समय ही हमें  ऐसे प्रेरणा से भरे हुए  प्रोत्साहन  देने  वाले विचारों की आवश्यकता होती है।जो हमारे भीतर प्रेरणा की ऐसी उर्जा का निरंतर संचार कर दे की हम अपने लक्ष्यों को हासिल किये बगैर जीवन में कभी भी हार ही नही माने।    “जीवन लंबा होने के बजाय महान होना चाहिए।”    “विजेता से कभी नहीं पूछा जाएगा कि क्या उसने सच कहा।”  “जो अपने कदमों के काबिलियत पर विश्वास रखता है अक्सर वहां अपने मंजिल तक पहुंच जाता है।” “देर से बनो पर जरुर कुछ बनो, जमाना खैरियत नहीं हैसियत पूछता है।”

 

 

“खुशियां तकदीर में होनी चाहिए तस्वीर में तो हर कोई मुस्कुराता है।”  

“घर के बड़ो ने तो मेरा नाम रख दिया, अब नाम बनाना और कमाना तो अपना ही काम है।”

“इससे पहले की मैं लाश बन जाऊ, कुछ तो ऐसा करूँगा की मैं ख़ास बन जाऊँ ।” 

“समझना है जिंदगी तो पीछे देखो जीना है जिंदगी तो आगे देखो।” 

“अगर नियत अच्छी हो तो नसीब कभी बुरा नहीं होता।”

 

 

“खुशियां तकदीर में होनी चाहिए तस्वीर में तो हर कोई मुस्कुराता है।”   “घर के बड़ो ने तो मेरा नाम रख दिया, अब नाम बनाना और कमाना तो अपना ही काम है।” “इससे पहले की मैं लाश बन जाऊ, कुछ तो ऐसा करूँगा की मैं ख़ास बन जाऊँ ।”  “समझना है जिंदगी तो पीछे देखो जीना है जिंदगी तो आगे देखो।”  “अगर नियत अच्छी हो तो नसीब कभी बुरा नहीं होता।”

 

 

हर जीवन की वास्तविकता भी यही  है, की जिस इंसान के जीवन का जितना बड़ा मकसद होता है। उस इंसान के जीवन सफर में उतनी ही अधिक मुश्किलें उसके रास्ते को रोकने का प्रयास करती है, एक बात अपने जीवन में हमेशा याद रखना चाहिए कि जो मुश्किलें आपके वर्तमान जीवन में है उन मुश्किलों को आपसे बेहतर और कोई भी सुलझा  नही  सकता है। मुश्किल समय और मुसीबते जीवन का एक अभिन्न हिस्सा होती है। यदि हम इन्हें ही अपने जीवन से निकाल कर अपनी जिन्दगी से अलग कर देंगे , तब हमारे जीवन का कोई वजूद  नही रह जायेगा और हमारी जिंदगी में कुछ भी करने की प्रेरणा ही समाप्त हो जाएगी।

 

 

हर जीवन की वास्तविकता भी यही  है, की जिस इंसान के जीवन का जितना बड़ा मकसद होता है। उस इंसान के जीवन सफर में उतनी ही अधिक मुश्किलें उसके रास्ते को रोकने का प्रयास करती है, एक बात अपने जीवन में हमेशा याद रखना चाहिए कि जो मुश्किलें आपके वर्तमान जीवन में है उन मुश्किलों को आपसे बेहतर और कोई भी सुलझा  नही  सकता है। मुश्किल समय और मुसीबते जीवन का एक अभिन्न हिस्सा होती है। यदि हम इन्हें ही अपने जीवन से निकाल कर अपनी जिन्दगी से अलग कर देंगे , तब हमारे जीवन का कोई वजूद  नही रह जायेगा और हमारी जिंदगी में कुछ भी करने की प्रेरणा ही समाप्त हो जाएगी।

 

 

ऐसा पाया गया है कि हमारा जीवन भी हमारी ही तरह है जब हम अपने सपनो को पूरा करने में हार मान लेते है। तब हमारा जीवन भी हमारी तरह हार मान लेती है |  हमारे जिंदगी के सफर में हमारी हार तब तक नही होती जब हम जीवन में किसी भी प्रकार की कोई बड़ी मुसीबत आ जाती है और हम उस मुश्किल समय में संघर्ष करते हुए उन मुश्किलों से लड़ते रहते हैं । हमारी जिंदगी के सफर में हमारी असली हार तो तब होती है , जब किसी भी मुश्किल के सामने हम अपनी हिम्मत हार जाते है और अपनी हार को स्वीकार कर लेते है।