आर्ट एंड डिजाइन के फील्ड में भी हैं करियर के बेहतर अवसर, आपको मिल सकती है लाखों की सैलरी :

 

अब वह जमाना नहीं रहा कि केवल डॉक्टर और इंजीनिअर को ही ज्यादा सैलरी वाली नौकरी मिले अगर आप आर्ट एंड डिजाइन में भी दिलचस्पी रखते हैं तो आप के लिए कई ऐसे कोर्स हैं जिसके माध्यम से आप भी बहुत अच्छी सैलरी पैकेज की नौकरी पा सकते हैं|  आप आगे इस खबर के द्वारा यह जान पाएंगे कि कला के क्षेत्रों में कौन-कौन से कोर्स करने पर आपको अपने मनपसंद नौकरी ही नहीं मोटी सैलरी भी ऑफर की जाएगी| 

 

आर्ट एंड डिजाइन के फील्ड में भी हैं करियर के बेहतर अवसर, आपको मिल सकती है लाखों की सैलरी :

 

 

1- करेंसी डिजाइनर :

 

जिस करेंसी का इस्तेमाल हमारे या आपके द्वारा किया जाता है उसका डिजाइन भी आर्ट एंड डिजाइन के कोर्स करने वाले कलाकारों और डिजाइनरों के सहायता से तैयार की जाती है। अगर आप में से कोई इस प्रकार की करेंसी डिजाइन करने के तरीकों को जानते हैं एवं आपका इस क्षेत्र में इंटरेस्ट है तो इस क्षेत्र में बेहतर करियर के बहुत सारे विकल्प आपको मिलेंगे। साथ ही यहाँ काम कर केआप लाखों की सैलेरी भी पा सकते हैं।

 

 

करेंसी डिजाइनर :

 

 

2- सोशल मीडिया डिजाइनर/आर्ट डायरेक्टर :

 

अगर आप भी आर्ट में ग्रेजुएशन करने जा रहे हैं तो आपको कई विशेष  क्षेत्रों के विषयमें जानकारी प्राप्त करनी होगी इसके द्वारा आपको अपने स्टडी के साथ ही अपने पसंद के अनुसार कोर्स करना होगा जैसे - वेब-बेस्ड इंटरटेनमेंट क्रिएटिव जैसे नौकरियों से लेकर कारीगरी प्रमुख, ब्रांड इंपूर्वमेंट, विज्ञापन और पत्राचार में व्यवसाय अक्सर दृश्य संचार , दृश्य पत्राचार और चित्र | 

इन कोर्स के द्वारा आपको आर्ट के क्षेत्रों में अपना करियर बनाने का बहुत ही अच्छा मौका मिलेगा। साथ ही इसमें अच्छी सैलेरी भी मिलती है।

 

 

आर्ट एंड डिजाइन के फील्ड में भी हैं करियर के बेहतर अवसर, आपको मिल सकती है लाखों की सैलरी :

 

 

3 - गेम डिजाइनर :

 

आजकल जिस प्रकार कंप्यूटर लैपटॉप का उपयोग बढ़ा है बच्चे ही नहीं बड़ों का भी इंटरेस्ट विडिओ गेम और कंप्यूटर गेम में काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है | एक गेम डिजाइनर कंप्यूटर गेम और अन्य खेलने वाले गेम बनाने के योग्य होता है, जहां कुछ गेम डिज़ाइनर कोडिंग के आस-पास होते हैं वहीं, अन्य ग्राफिक डिजाइन पर काम करते हैं। आमतौर पर ग्रेजुएशन की डिग्री होने के साथ ही कुछ विशेष डिज़ाइनर कोडिंग करने वाले व्यक्ति के लिए यह बहुत ही अच्छा मौका है। इन क्षेत्रों में युवा बेहतर कर सकते हैं। इतना ही नहीं वे लाखों की सैलरी भी पा सकते हैं।

 

 

- गेम डिजाइनर :

 

 

4 - फिल्म प्रोडक्शन डिजाइनर :

 

लाखों करोडो की कमाई करने वाली फिल्म का निर्माण भी आमतौर पर एक फिल्म प्रोडक्शन डिजाइनर के पूरे विजुएल आइडिया भी आर्ट एंड डिजाइन के द्वारा ही पूरी की जाती है। सेट्स, लाइटिंग, प्रॉप्स, एरिया और बहुत कुछ फिल्म प्रोडक्शन डिजाइनर के ही दायरे मे आते हैं। करियर के लिहाज से यह सबसे बेहतरीन ऑप्शन साबित हुआ है | सैलरी की बात करें तो यहाँ आपके मेहनत और काम के अनुरूप मुंहमांगी सैलरी मिल सकती है | 

 

फिल्म प्रोडक्शन डिजाइनर :